हैदराबाद: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। उसने विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इस मामले में पाकिस्तान ने आयरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आयरलैंड ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 329 रन बनाकर मैच को जीता था।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में चार विकेट पर 345 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारी खेली। रिजवान 121 गेंद पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चौका लगाकर मैच में पाकिस्तान को जीत दिलाई। शफीक ने 113 रन की पारी खेली। साउद शकील ने 31 रन का योगदान दिया। इफ्तिखार अहमद 22 रन बनाकर नाबाद रहे। इमाम उल हक 12 और कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान को मिला मुश्किल लक्ष्य
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। लंकाई टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य मिला। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिंस ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाए। यह वनडे में उनका तीसरा शतक है। सदीरा समरविक्रमा ने 108 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर में अपना पहला शतक जड़ा। इन दोनों के अलावा पथुम निसांका ने 51 रन का योगदान दिया। धनंजय डी सिल्वा ने 25, कप्तान दासुन शनाका ने 12 और दुनिथा वेलालगे ने 10 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए।