ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझोऊ: एशियन गेम्स में भारत का अभियान खत्म हो चुका है। भारत ने एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते। दरअसल, एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत ने 100 पदकों का आंकड़ा पार किया है। भारत ने 28 गोल्ड के अलावा 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा। चीन मेडल टैली में टॉपर रहा। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः जापान और साउथ कोरिया रहा।

एशियन गेम्स के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीतकर शानदार आगाज किया। इसके बाद दूसरे दिन भारत की झोली में 6 मेडल आए. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भारत ने क्रमशः 3, 8 और 3 पदकों पर कब्जा जमाया। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं रूका... भारत ने छठे, सातवें, आठवें और नौवें दिन क्रमशः 8, 5, 15 और 7 मेडल जीते। भारतीय खिलाड़ियों ने दसवें, ग्यारहवें, बारहवें, तेरहवें और चौदहवें दिन क्रमशः 9, 12, 5, 9 और 12 मेडल अपने नाम किए।

भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस, लेकिन मेडल टैली में चीन का दबदबा

इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारत ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। भारत ने जकार्ता एशियन गेम्स में 70 पदक जीते थे। लेकिन अब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, एशियन गेम्स 2023 में चीन का दबदबा देखने को मिला। चीन ने 194 गोल्ड समेत 368 मेडल जीते. इसके बाद जापान 48 गोल्ड समेत 177 मेडल जीते। साउथ कोरिया 39 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर रहा। जबकि भारत चौथे नंबर रहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख