ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

अहमदाबाद: न्यूजीलैंड ने विश्व कप के पहले मैच में ही सनसनीखेज जीत हासिल की है। उसने खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (पांच अक्तूबर) को वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने विश्व कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। तब इंग्लैंड की टीम मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से चैंपियन बनी थी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर मैच को जीत लिया। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने कमाल कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। रचिन ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए।

कॉन्वे ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, रचिन ने 11 चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ सैम करन ने एक विकेट लिया। रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एक दिन में दो बार टूटा गुप्टिल का रिकॉर्ड

इस मैच में डेवोन कॉन्वे ने पहले अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 83 गेंद पर सैकड़ा जड़ दिया। वह न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में टूट गया। रचिन रवींद्र ने 82 गेंद पर शतक जड़कर कॉन्वे को तुरंत ही पीछे छोड़ दिया। दोनों बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से आगे निकल गए। गुप्टिल ने 88 गेंद पर शतक लगाया था।

रूट को छोड़कर इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज फेल

इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।

मैट हेनरी ने झटके तीन विकेट

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच में खुलकर नहीं खेलने दिया। तेज और स्पिन के मिश्रण ने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख