ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझाऊ: एशियाई खेलों का नौवां दिन भारत के लिए एक और अच्छा दिन रहा। अच्छी बात यह रही कि सोमवार को भारत ने एथलेटिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा। पारुल चौधरी और प्रीति लांबा ने तीन हजार स्टिपल चेज में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। इसके अलावा मोहम्मद अजमल, विथ्या रामरज, राजेश रमेश और सुभा वेंकटेश ने चार गुणा चार सौ मीटर रिले मिक्स्ड कैटेगिरी में कांस्य पदक कब्जाया। बाद में यह पदक रजत पदक में भी तब्दील हो गया क्योंकि दूसरे नंबर पर रही श्रीलकाई टीम को नियम के उल्लंघन के कारण अयोग्य करार दिया गया।

इससे पहले टेबल टेनिस में सुर्तिथा और आइया को वीमेंस डबल्स सेमीफाइनल में नजदीकी हार झेलनी पड़ी और कांस्य से संतोष करना पड़ा। इसी बीच भारत ने सभी को चौंकाते हुए रोलिंग स्केटिंग में दो कास्य पदक जीते। इस टीम में संजना भाटुका, कार्थिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरातजू कस्तूरी शामिल रहीं। इन्होंने 3000 मीटर में स्पीड स्केटिंग में तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों ने भी तीन हजार रिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत के अभी तक 13 स्वर्ण, 24 रजत और 23 कांस्य पदक हो चुके हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 60 पदक के साथ चौथी पायदान पर काबिज है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख