ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझाऊ: एशियाई खेलों में शनिवार को सातवां दिन अभी तक का सर्वश्रेष्ठ दिन रहा। यह कहा जा सकता है कि अगर प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो भारत इस बार अपना सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है। सातवें दिन रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, तो स्कवॉश की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। लेकिन आकर्षण रहे एथलेटिक्स की दस हजार मी. में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह। इन दोनों ने दिखाया कि अब भारत एथलेटिक्स में भी और ताकतवर हो रहा है।

इसके अलावा वीमेंस टीम ने वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कांस्य पदक सुनिश्चित किया, तो पुरुष बैडमिंटन ने कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर रजत सुनिश्चत कर दिया। वहीं, हॉकी में भारतीय टीम सभी को भौंचक्का करते हुए पाकिस्तान को 10-2 के विशाल अंतर से रौंद दिया। प्रतियोगिता के सातवें दिन की समाप्ति पर भारत के कुल 38 पदक हो गए हैं। इसमें 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदक शामिल हैं।

शानदार फॉर्म में टीम इंडिया

भारत का एशियाड में प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में पूल राउंड के लगातार चारों मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने पूल-ए के अपने मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था। इसके बाद हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की थी। फिर टीम इंडिया ने 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान को 4-2 से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। अब पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीत का चौका लगाया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच से पहले पूल लेग में अपने तीनों मैच जीते थे। पाकिस्तान ने पूल-ए के अपने पहले में सिंगापुर को 11-0, बांग्लादेश को 5-2 और उज्बेकिस्तान को 18-2 से हराया था। भारत के खिलाफ उसे 10-2 से हार का सामना करना पड़ा।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख