ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझोऊ: एशियन गेम्स में आज सातवां दिन है। भारतीय दल ने अबतक कुल 35 मेडल हासिल कर लिए हैं। आज यानि 30 सितंबर को टेन‍िस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि इससे पहले भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला था। सरबजोत और दिव्या ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। इसके अलावा आज वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में हैं। तो वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम पूल ए मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके अलावा भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम का सेमीफाइनल मुकाबला भी आज होना है।

मिश्रित युगल टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने स्वर्ण पदक जीता है। शुरुआती सेट 2-6 से हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की। उन्होंने सुपर टाई-ब्रेक 10-4 से जीता। भारत के लिए 2002 एशियाई खेलों के बाद से इस खेल में स्वर्ण पदक जीतने का सिलसिला जारी है। रोहन बोपन्ना अब दो बार के एशियाई खेल चैंपियन हैं!

उन्होंने 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल जीता और अब ऋतुजा भोसले के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता है।

लवलीना ने पदक पक्का किया

आज भारत के दो मुक्केबाजों ने अपने पदक पक्के कर लिए हैं। प्रीति के बाद लवलीना ने भी आसानी से कोरियाई मुक्केबाज के खिलाफ अपना मैच जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपना पदक पक्का कर लिया है। प्रीति ने 54 और लवलीना ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में पदक पक्के किए हैं।

प्रीति ने पदक पक्का किया

19 साल की प्रीति ने कजाखस्तान की मुक्केबाज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है और कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। प्रीति ने 4-1 के अंतर से मैच अपने नाम किया। कजाखस्तान की मुक्केबाज पहले 2022 में कांस्य पदक जीत चुकी थी। ऐसे में प्रीति ने उन्हें हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है।

मीराबाई चानू का निराशाजनक प्रदर्शन

मीराबाई चानू स्नैच में सिर्फ 83 किलोग्राम वजन ही उठा पाईं। दूसरे और तीसरे प्रयास में उन्होंने 86 किलोग्राम वजन उठाने का फैसला किया, लेकिन उनके दोनों प्रयास विफल रहे। वह फिलहला काफी पीछे हैं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में भारी वजन उठाकर वह पदक की रेस में आ सकती हैं। हालांकि, ऐसा मुश्किल लग रहा है, क्योंकि चानू तीसरे प्रयास के बाद थोड़ी अनफिट भी नजर आईं। उन्हें चलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। स्नैच में वह संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। उनके लिए अब पदक जीतना बेहद मुश्किल होगा।

शूटिंग में सरबजोत-दिव्या ने जीता रजत पदक

भारत को आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग में मिला है। सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने मिश्रित वर्ग में रजत पदक जीता है। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में चीनी निशानेबाजों को मात नहीं दे सकी। चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां रजत पदक है। सरबजोत ने अपने जन्मदिन पर रजत पदक जीतकर देश को तोहफा दिया है। आयोजकों ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे टू यू... गाना भी बजाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख