हैदराबाद: आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी। मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, हेनरिच क्लासेन ने 19 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
हैदराबाद को आखिरी दो ओवर में 23 रन की जरूरत थी। तब वॉशिंगटन सुंदर और हेनरिच क्लासेन क्रीज पर थे। 19वें ओवर में 10 रन बने और टीम ने क्लासेन का विकेट गंवाया। इसके बाद आखिरी ओवर में हैदराबाद को 13 रन की जरूरत थी। गेंदबाजी के लिए मुकेश कुमार आए। स्ट्राइक पर वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन थे। पहली गेंद पर सुंदर ने दो रन लिए। इसके बाद अगली गेंद डॉट रही। तीसरी गेंद पर मुकेश ने एक रन दिया। चौथी गेंद पर यानसेन ने भी एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर मुकेश ने एक रन दिया। वहीं, आखिरी गेंद पर दिल्ली को आठ रन की जरूरत थी, जो कि लगभग नामुमकिन था।
मुकेश ने आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया। इस तरह दिल्ली ने सात रन से जीत दर्ज की।
इससे पहले दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। हालांकि टीम ने अपनी इलेवन में रिपल पटेल और सरफराज़ खान को भी जगह दी थी, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाज़ी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कप्तान डेविड वॉर्नर से लेकर कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जिसके चलते पूरी इंनिग के दौरान साधारण सी बल्लेबाज़ी दिल्ली की तरफ से नज़र आई। मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन की पारी खेली। वहीं हैदराबाद की तरफ से वॉशिगंटन सुंदर ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटककर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार को 2 और टी नटराजन को 1 विकेट मिला।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ दिल्ली के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हो गए हैं। टीम अभी भी आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद ने भी सात मैचों में से दो जीते हैं। पांच में टीम को हार मिली है और अंक तालिका में चार अंक के साथ टीम दिल्ली से ठीक ऊपर यानी नौवें स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स(प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा।