ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि "वर्षों से राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा कथित तौर पर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ की गई, उन्हें धमकी भी दी गई।" नेशनल कैंप में फेडरेशन के खास कोच महिला खिलाडियों का यौन शोषण करते हैं। हम फेडरेशन में बदलाव चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने हमेशा हमारी मदद की है उम्मीद है पीएम मदद करेंगे। भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट और अंशु मलिक सहित कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं।

इन खिलाड़ियों का आरोप है कि डब्ल्यूएफआई अपने मनमाने नियमों से पहलवानों का उत्पीड़न कर रहा है। टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है, लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। अनुभवी एथलीट विनेश फोगट ने ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, विनेश फोगट ने कहा कि "राष्ट्रीय कोचों ने वर्षों से महिला पहलवानों से छेड़छाड़ की और उन्हें डब्ल्यूएफआई अधिकारियों से जान से मारने की धमकी भी दी गई।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख