सिडनी: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ और बेहद रोमांचक इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज करके टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं इंग्लैंड की इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।
इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने पथुम निसानका की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 42 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज कर ली।
इंग्लिश टीम का पहला विकेट जोस बटलर के तौर पर गिरा और उन्हें 28 रन पर हसरंगा ने आउट कर दिया। इसके बाद एलेक्स हेल्स 7 रन बनाकर जबकि हैरी ब्रुक भी 4 रन बनाकर आउट हो गए।
लियाम लिविंगस्टोन को चार पर लाहिरू कुमारा ने जबकि मोइन अली को एक रन पर धनंजय डी सिल्वा ने आउट कर दिया। सैम कुर्रन ने 6 रन के स्कोर पर कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने नाबाद 42 रन जबकि क्रिस वोक्स ने नाबाद 5 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
श्रीलंका की पारी, पथुम निसानका का अर्धशतक
श्रीलंका टीम का पहला विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गिरा और क्रिस वोक्स ने उन्हें 18 रन के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं धनंजय डी सिल्वा 9 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर आउट हो गए। टीम का तीसरा विकेट चरिथ असलंका के रूप में गिरा जिन्हें बेन स्टोक्स ने 8 रन पर मलान के हाथों कैच करवा दिया। वहीं पथुम निसानका ने 45 गेंदों पर 5 छक्के व 2 चौकों की मदद से 67 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन उनकी इनिंग का अंत आदिर राशिद ने कर दिया।
कप्तान दसुन शनाका को 3 रन के स्कोर पर मार्क वुड ने आउट कर दिया। इसके अलावा भानुका राजपक्षा 22 रन तो वहीं वानिंदु हसरंगा 9 रन पर रन आउट हो कर पवेलियन लौट गए जबकि चमिका करुणारत्ने बिना खाता खोले ही मार्कवुड की गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से तीन विकेट लेकर मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा।