लंदन: सात बार विंबलडन का खिताब जीतने वाले रॉजर फेडरर यहां चौथे दौर में पहुंच गए हैं। तीसरे दौरे के अपने मुकाबले में उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल इवंस को तीन सीधे सेटों 6-4, 6-2, 6-2 से हरा दिया। विश्व के नंबर 5 खिलाड़ी स्टेन वावरिंका शुक्रवार को अपना मैच हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ़ अपने मुकाबले में वावरिंका ने पहला सेट तो जीत लिए थे, लेकिन उसके बाद उनकी लय खराब हो गई। पोत्रो ने बाकी तीन सेट जीतकर मैच 3-6, 6-3, 7-6, 6-3 से जीतकर तीसरे दौर में अपनी जगह बनाई। महिलाओं में विश्व की नंबर वन खिलाड़ी का शुक्रवार को कड़ा इम्तिहान हुआ। अपनी ही देश की क्रस्टीना मैकहॉल के खिलाफ़ सेरेना पहला सेट 6-7 से हार गई, लेकिन फिर उन्होंने अपनी ताकत और अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और क्रिस्टीन को 6-2, 6-4 को मात दे दी। लिएंडर पेस पोलैंड के अपने जोड़ीदार मार्सिन मतकाउस्की के साथ पुरुषों के डबल्स मुकाबले में दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने येन-सुन लू औप यांको टिपसेरिविच की जोड़ी को दो सीधे सेट में 6-1, 6-3 से मात दी। टूर्नमेंट में छठी वरियता प्राप्त रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गई है।
उन्होंने मारिन ड्रगजाना और निकोला मेक्टिक की जोड़ी को 7-5, 7-6 से हराया।