ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

हरारे: महेंद्र सिंह धोनी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 350 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गये, जिससे वह भारत के पूर्व विकेटकीपरों से काफी आगे निकल गये हैं। सीमित ओवरों के कप्तान ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच के दौरान हासिल की, जब उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पारी के 33वें ओवर में मध्यम गति के गेंदबाज जसप्रीत बुमरा की गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा का कैच लपका। धोनी ने अभी तक 261 कैच हासिल किये हैं और उन्होंने 278 मैचों में 89 स्टंप आउट किये हैं। श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा 482 क्रिकेटरों को आउट कर इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनके बाद आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) का नंबर है। जहां तक 50 ओवर के प्रारूप की बात है तो धोनी 300 के क्लब में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं और उन्होंने यह उपलब्धि जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैच के दौरान हासिल की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख