मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम यानी कि सालाना महासभा शुरू हो चुकी है और बड़े एलानों पर लोगों की नजर है। इसी सिलसिले में मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके लिए गूगल जियो में 7.7 फीसदी हिस्से के लिए निवेश करेगा। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल स्ट्रैटेजनिक पार्टनरशिप करेगा। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने सालाना महासभा के दौरान यह भी बताया कि वह यूएई की मुबाडाला, सऊदी अरब की पीआईएफ और एडीआईए जैसे निवेशकों का स्वागत करते हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा कि इन कंपनियों ने सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि हमारी कंपनी में अपना विश्वास भी निवेश किया है। इन कंपनियों का निवेश हमारी अर्थव्यवस्था की अपार बढ़ती क्षमता को दिखाता है। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी ने अपना पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। रिलायंस देश की पहली कंपनी है जो कर्ज मुक्त हो गई है और पहली ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है। रिलायंस कंपनी का मार्केट शेयर 15,000 करोड़ डॉलर है। इसके अलावा रिलायंस एक लाख करोड़ ईबीआईटीडीए पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
मुकेश अंबानी ने सालाना महासभा के जरिए जानकारी दी कि कंपनी ने राइट्स, जियो प्लेटफॉर्म्स और बीपी से अबतक 2,12,809 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।