नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में रविवार को 62 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 64 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.78 प्रति लीटर और डीजल 75.78 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। देशभर में ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई हैं लेकिन प्रत्येक राज्य में वैट अथवा स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकता है।
तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की थी। आठ दिन में पेट्रोल के दामों में 4 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा और डीजल की दर में 4.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के लाभ को सोखने के लिए सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कीमतों की दैनिक समीक्षा रोक दी थी।
इसके बाद सरकार ने छह मई को एक बार फिर पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया। इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क बढ़कर 32.98 रुपये लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया।
तेल कंपनियों ने हालांकि, उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी का भार ग्राहकों पर नहीं डाला बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ उसे समायोजित कर दिया गया।