ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: विदेश जाने वाला कोई भी व्यक्ति या फिर छोटा कारोबारी अगस्त माह से ऑनलाइन विदेशी मुद्रा खरीद सकेगा। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक प्लेटफॉर्म को शुरू करने जा रहा है। आरबीआई ने इसका खुद एलान करते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है।

इस संस्था ने डेवलप किया प्लेटफॉर्म

आरबीआई ने कहा है कि क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने एक नये प्लेटफॉर्म को डेवलप किया है। इस प्लेटफॉर्म का अभी परीक्षण चल रहा है। अगस्त की शुरुआत से आम जनता इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती है।

2017 में दिया था प्रस्ताव

विदेशी मुद्रा का व्यापार अभी पूरी तरह से संगठित नहीं है। विदेशी मुद्रा खरीदने के लिए लोगों को एक से लेकर तीन फीसदी कमीशन के तौर पर भी देना होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 2017 में बैंक ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने का प्रस्ताव दिया था।

 

बेच और खरीद सकेंगे विदेशी मुद्रा

इस प्लेटफॉर्म के शुरू हो जाने के बाद आम लोग विदेशी मुद्रा को एक क्लिक पर आसानी से खरीद और बेच सकेंगे। इस पर उन्हें कमीशन भी नहीं देना होगा। लोगों को अंतर-बैंक रेट के आसपास ही विदेशी मुद्रा खरीदने या फिर बेचने का अवसर मिलेगा।

1 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

फॉरेन एक्सचेंज डीलर एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से कहा है कि नए प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू होगा। डीलर्स के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म के जरिए जो नोट बेचे जाएंगे, वो देश वापस आने वाले लोगों से लिए जाएंगे। इसके अलावा एनआरआई भी शामिल हैं, जो भारत में बैंकों को अपने डॉलर बेचेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख