ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: एक्जिट पोल में सत्तारूढ़ दल और एनडीए गठबंधन के सत्ता में आने के संकेत से सोमवार को शेयर बाजार में निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बीएसई के सेंसेक्स 1400 अंकों को उछाल आया। वहीं निफ्टी भी 11,800 के स्तर को पार कर गया। बीते 10 सालों में सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है। सुबह सेंसेक्स 960 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NIFTY 50 287 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। बाजार में शुरू से ही तेजी देखी गई। सेंसेक्स 770.41 अंक की बढ़त से 38701.18 पर खुला और कुछ ही देर में 38892.89 अंक पर पहुंच गया।

खबर लिखे जाते समय यह 38694 अंक पर था। कारोबार के दौरान शेयर बाजार में1064 अंक तक का उछाल आ गया। निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11651.90 अंक पर खुला और 11694.10 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय तक यह 11642.25 अंक पर बना हुआ था। शुरुआती कारोबार में रुपया भी 79 पैसे की बढ़त के साथ खुला। यह 69.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में एनडीए की 300 या उससे ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं।

इससे पहले विशेषज्ञों ने अंतिम चुनाव नतीजों तक शेयर बाजार का रुख असमंजस वाला रहने का अनुमान जताया था। एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा नदीम ने कहा था कि, इस सप्ताह एक ऐसा घटनाक्रम है जो दीर्घावधि के लिए बाजार का रुख तय करेगा। इसी से संपत्ति सृजन का रुख तय होगा। चुनाव नतीजे इस तरह के राजनीतिक घटनाक्रम होते हैं जो वर्षों के लिए रुख तय करते हैं। ऐसे में यह अर्थव्यवस्था और निवेशकों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

वहीं, रविवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी तय है, हालांकि कांग्रेस भी पहले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस बार अपनी सीटें बढ़ाती दिख रही है। लगभग सभी टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत में दिखाया जा रहा है।

पांच एग्जिट पोल के सर्वे में जहां बीजेपी और उसके सहयोगियों को 300 या उससे ज्यादा सीटें दिखाई गई हैं। वहीं तीन सर्वे में बीजेपी को 250 प्लस सीटों का अनुमान बताया गया है। यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान का बताया जा रहा है। हालांकि, यूपी के नुकसान को बीजेपी ओडिशा में भुनाती दिख रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में ओडिशा में बीजेपी को 10 प्लस सीटों का फायदा बताया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख