लंदन: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए हासिल किए गए कर्ज की पूरी रकम भारतीय बैंकों को लौटाने की पेशकश की है। जेट एयरवेज की बंदी की आलोचना करते हुए माल्या ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह प्रस्ताव दिया। माल्या ने सोमवार को ट्वीट किया कि किंगफिशर सहित कई भारतीय विमानन कंपनियां बंद हो गईं। जेट के ढहने की पूर्व में कोई सोच नहीं सकता था। यह सचमुच एक व्यावसायिक विफलता थी, लेकिन सीबीआई और ईडी ने मुझ पर आपराधिक आरोप लगाए,जबकि मैंने किंगफिशर के 100 फीसदी बकाया लौटाने की पेशकश की है।
माल्या ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैंने जेट के बंद होने पर टीवी बहस देखी। इनमें कंपनी के वे कर्मचारी शामिल थे, जिनको वेतन नहीं मिला है और उद्योग के दिग्गज भी। बेरोजगारी, परेशानी, बैंकों के पास उपलब्ध प्रतिभूतियां क्योरिटी और पुनरोद्धार की संभावना महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। मैं किंगफिशर के 100 फीसदी बकाया को चुकाने की पेशकश कर रहा हूं, लेकिन बैंक इसके लिए तैयार नहीं हैं। सिर्फ मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया।
बता दें कि 63 वर्षीय माल्या इन दिनों कथित रूप से 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग आरोपों के सिलसिले में ब्रिटेन में भारत प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील कर रहे हैं।