ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को जेट एयरवेज के सात बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द करने की घोषणा की। इससे इन विमानों को पट्टे यानी लीज पर देने वाली कंपनियां इन्हें देश से बाहर ले जा सकेंगी और किसी अन्य एयरलाइन को पट्टे पर दे सकेंगी। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को भुगतान नहीं करने की वजह से जेट एयरवेज को अपने कई विमान खड़े करने पड़े हैं। एयरलाइन के बेड़े में 119 विमान हैं। नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने चार अप्रैल को कहा था कि फिलहाल जेट एयरवेज के सिर्फ 26 विमान की उड़ान भर रहे हैं।

डीजीसीए ने अपनी वेबसाइट पर डाली सूचना में कहा है कि जिन सात बोइंग विमानों का पंजीकरण रद्द किया गया है वे क्रॉली एविएशन, मार्दल एविएशन, एलनवुड एयरक्राफ्ट लीजिंग, डन्गारवन एयरक्राफ्ट लीजिंग, एल्फिन एयरक्राफ्ट लीजिंग, कार्लो एयरक्राफ्ट लीजिंग और बैलीहाउनिस एयरक्राफ्ट लीजिंग के हैं। इससे पहले वित्तीय संकट में फंसी जेट एयरवेज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने बुधवार को जेट एयरवेज को ईंधन की आपूर्ति एक बार फिर से रोक दी। पिछले आठ दिन में तीसरी बार आपूर्ति रोक गई है। एक सूत्र ने कहा कि यूरोप की एक कार्गो सेवा प्रदाता ने बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से जेट एयरवेज के विमान को एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर जब्त कर लिया। पिछले आठ दिनों में यह तीसरी मौका है जब इंडियन ऑयल ने जेट एयरवेज की विमान ईंधन की आपूर्ति रोकी है।

सूत्र ने कहा, "बकाया का भुगतान नहीं करने की वजह से इंडियन ऑयल ने मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद हवाई अड्डों पर जेट एयरवेज को ईंधन आपूर्ति पर रोक लगा दी। मुंबई जेट एयरवेज का सबसे मुख्य अड्डा है और वहां यहां से सबसे ज्यादा उड़ानों का परिचालन करता है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख