नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को वादा किया कि सरकार में आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कामकाज में सरकार के ‘अनुचित हस्तक्षेप’ को समाप्त तथा राजकोषीय घाटा कम किया जाएगा। पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में यह भी कहा कि विकास दर को बढ़ाने, निजी निवेश को बढ़ाने के साथ नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा। उसने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति बनाना रिजर्व बैंक का कार्यक्षेत्र है। भाजपा सरकार में आरबीआई के काम में अनुचित ढंग से दखल दिया गया है। हम इसे बदलेंगे।
कांग्रेस की सरकार रिजर्व बैंक की स्वायत्तता का सम्मान करेगी।’’ कांग्रेस ने जीएसटी में सुधार वादा करते हुए कहा कि सभी वस्तुओं एवं सेवाओं समान कर होगा।
उसने कहा कि राजकोषीय घाटे को कम करने के लक्ष्य पर जोर देगी।