नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 100 रुपये के नोट में बदलाव करने जा रहा है। आरबीआई जल्द ही नया 100 रुपये का नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 100 रुपये का नया नोट अगस्त महीने में जारी किया जाएगा। आज रिज़र्व बैंक ने 100 रु के नए नोट का सैंपल जारी किया। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द 100 रु का नया नोट जारी करेगा, जिसके बाद ये लोगों को मिलना शुरू हो जाएंगे। आरबीआई का कहना है कि 100 रु के पुराने नोट भी चलन में रहेंगे।
नए बैंगनी रंग के नोट के पीछे वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक 'रानी की बाव' की तस्वीर बनी हुई है। ऐतिहासिक स्थल 'रानी की बाव' गुजरात राज्य के पाटन जिले में स्थित है। मंदिर में लगी खूबसूरत मूर्तियां अपने वैभवशाली इतिहास पर गर्व भी कराती है। यूनेस्को ने भारत की इस अद्भुत विरासत को 2014 में विश्व सिरसत की सूची में शामिल किया है। इस बावड़ी को 'बावड़ियों की रानी' के ख़िताब से नवाजा गया है।
100 रुपये के नए नोट की खास बातें-
* जहां पर 100 अंक लिखा हुआ है, वहां आर-पार देखा जा सकेगा।
* 100 अंक देवनगरी में लिखा हुआ है।
* नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
* नोट को टेढ़ा करने से इसका हरे रंग का धागा नीले रंग का हो जाएगा। इस धागे में RBI और भारत लिखा हुआ है।
* नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ है।
नोट के पीछे-
नया नोट पुराने 100 रुपए के पुराने नोट से थोड़ा छोटा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए नोटों कि छपाई देवास में हुई थी। जहां 200 रु के नए नोटों कि छपाई हुई थी वहां इन नोटों को अंतिम रूप दिया गया है।
गौरतलब है कि 8 नंवबर 2016 में सरकार ने 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे। नोटबंदी के बाद 200 रुपये के अलावा 6 नए नोटों की घोषणा कर चुकी है।
* नोट के पीछे नोट छापने का साल (2018) लिखा हुआ है
* भारत की संस्कृत विरासत रानी की बाव को साझा किया गया है
* स्वच्छ भारत के नारे और लोगो को दिखाया गया है
* देवनागरी में 100 लिखा गया है