ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: बाजारों में आज (मंगलवार) चमक लौटती दिखी। बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने जहां तीन सप्ताह में अपनी सबसे लंबी 406 अंक की छलांग लगाई, वहीं सोना भी अपने 11 महीने के निचले स्तर से उबर गया। हालांकि रपया और कमजोर हो कर 68 प्रति डालर के भी नीचे चला गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि घरेलू अर्थव्यवस्था का आधार विस्तृत करने के लिये कर की दरें दूसरे देशों के मुकाबले की होनी चाहिए। जेटली इससे पहले बाजार को एक तरह से भरोसा दिला चुके हैं कि सरकार का दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर लगाने का फिलहाल इरादा नहीं है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने मुंबई में कहा था कि शेयर बाजार से कमाई करने वालों को कर भुगतान कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिये। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 406.34 अंक यानी 1.57 प्रतिशत उछलकर 26,213.44 अंक पर बंद हुआ। 8 दिसंबर के बाद यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है। कल सेंसेक्स में 233.60 अंक की गिरावट आई थी। विश्लेषकों के अनुसार कल बाजार पर प्रधानमंत्री के मुंबई के बयान का असर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50-शेयरों पर आधारित निफ्टी आज 124.60 अंक यानी 1.58 प्रतिशत बढ़कर 8,032.85 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार के दौरान यह उंचे में 8,044.65 अंक और नीचे में 7,903.70 अंक के दायरे में रहा। औद्योगिक इकाइयों की उठान बढ़ने के कारण चांदी भी 550 रुपये की तेजी के साथ 39,150 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों के अनुसार सोने को वैश्विक बाजार में मजबूती के संकेत और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से मजबूत समर्थन मिला। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,138.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.88 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गयी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 475-475 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,025 रुपये 27,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। विगत चार दिन में सोना 400 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,000 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार 550 रुपये की तेजी के साथ 39,150 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 655 रुपये की तेजी के साथ 39,120 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख