ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

अंकारा: तुर्की ने आज (रविवार) एक बार फिर रूस पर आरोप लगाया है कि उसके लड़ाकू विमान ने देश की हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। हालांकि रूस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। तुर्की ने रूस को सख्त लहजे में कहा कि रूसी लड़ाकू विमान एसयू-34 ने चेतावनी देने के बाद भी उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। रूस के रक्षामंत्री के प्रवक्ता मेजर-जनरल इगोर कोनाशीनकोव ने इन आरोपों को ‘‘पूरी तरह प्रापगैन्डा’’ करार देते हुए कहा कि किसी भी रूसी विमान ने तुर्की के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तुर्की में लगे रडार की इतनी क्षमता नहीं है की वह किसी विशेष विमान या राष्ट्रीयता की पहचान कर सके। इस से संबंधित कोई मौखिक चेतावनी अंग्रेजी या रूसी में हमें नहीं दिया गया है।’’ तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में रूस के राजदूत को तलब किया गया।

वाशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी सीनेटर ने कहा है कि सऊदी अरब पाकिस्तान में करीब 24,000 मदरसों को आर्थिक मद्द मुहैया करा रहा है और वह असहिष्णुता फैलाने के लिए धन की सुनामी भेज रहा है। सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा कि अमेरिका को सऊदी अरब द्वारा कट्टरपंथी इस्लाम को प्रायोजित किए जाने पर अपनी प्रभावी मौन सहमति की स्थिति को समाप्त करने की आवश्यकता है। मर्फी ने कहा कि पाकिस्तान इस बात का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है, जहां सऊदी अरब से आ रहे धन का इस्तेमाल उन धार्मिक स्कूलों को मदद के लिए किया जा रहा है, जो घृणा एवं आतंकवाद को बढा़वा देते हैं। उन्होंने शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक काउंसिल ऑन फोरन रिलेशंस को संबोधित करते हुए कल कहा, पाकिस्तान में 24,000 ऐसे मदरसे हैं जिनमें से हजारों को मिलने वाली आर्थिक मदद सऊदी अरब से आती है।

वाशिंगटन: राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लामिक स्टेट को कमजोर करने और नष्ट करने के लिए अमेरिकी अभियान को तेज करने पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका जहां भी जरूरी होगा वहां किसी भी देश में आईएसआईएल (अन्य नाम आईएसआईएस) के आतंकी षड्यंत्रकारियों का मुकाबला करना जारी रखेगा।’ यह उल्लेख करते हुए कि आईएसआईएस से जुड़े संगठन और अन्य चरमपंथी समूह उन क्षेत्रों में पनाहगाह पाने की कोशिश करते हैं जहां शासन कमजोर होता है। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को लीबिया और अन्य देशों में आतंकवाद रोधी प्रयासों को मजबूत करने के निर्देश दिए जहां आईएसआईएल अपनी जड़ें जमाने की कोशिशों में लगा है।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदार कार्ली फियोरिना का कहना है कि डेमोकेट्रिक पार्टी की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं क्योंकि उन्होंने अमेरिकी जनता से लगातार झूठ बोला है। कॉरपोरेट नेतृत्वकर्ता से नेता बनीं फियोरिना ने आयोवा में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी से जुड़ी बहस में कहा कि हिलेरी क्लिंटन फायदा उठाने के लिए और सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करेंगी। सुनिए, जो बिल क्लिंटन ने किया, यदि वह मेरे पति ने किया होता तो मैं उन्हें कब का छोड़ चुकी होती। हिलेरी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए प्रयास कर रही हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की बहुत ज्यादा संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख