ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिका में सोमवार को दो नये चुनाव सर्वेक्षणों के मुताबिक इस साल होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गई हैं। दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी ने विवादास्पद रिपब्लिकन नेता ट्रंप के हालिया चुनाव प्रचार के गलत कदमों को भुना लिया है। वाशिंगटन पोस्ट: एबीसी न्यूज सर्वेक्षण के मुताबिक पूर्व विदेश मंत्री 12 अंकों से आगे हैं। उन्हें ट्रंप के 39 के मुकाबले 51 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है। इस बीच, वाट स्ट्रीट जर्नल: एनबीसी न्यूज सर्वेक्षण ने हिलेरी को पांच अंकों की बढ़त हासिल करते दिखाया गया है। उन्हें 41 के मुकाबले 46 प्रतिशत समर्थन मिला है। ट्रम्प (70) अपने चुनाव प्रचार में एक मुश्किल चरण से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें प्रचार प्रबंधक कोरे लेवंडोवस्की को बर्खास्त करना, कोष जुटाने में उत्साह का कम पड़ना और इंडियाना में जन्में एक संघीय न्यायाधीश को ‘मेक्सिकोवासी’ बताने को लेकर पार्टी में नाराजगी शामिल है। सीएनएन ने बताया कि हिलेरी को मिले 12 अंकों का फायदा यह जाहिर करता है कि उन विवादों ने ट्रम्प को नुकसान पहुंचाया है। वाशिंगटन पोस्ट: एबीसी न्यूज सर्वेक्षण ट्रम्प के लिए कई संकटकारी संकेत पाए हैं। सर्वेक्षण में शामिल लोगों में 61 फीसदी ने कहा कि 68 वर्षीय हिलेरी राष्ट्रपति बनने की योग्य हैं जबकि 64 फीसदी ने कहा कि ट्रम्प इसके योग्य नहीं हैं।

अदन: यमन के मुकल्ला शहर में सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए। इन हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली है। हदरामावत प्रांत की राजधानी मुकल्ला एक वर्ष तक अलकायदा के नियंत्रण में रही थी लेकिन सउदी नीत गठबंधन के समर्थन वाले सरकार समर्थक बलों ने अप्रैल में इस शहर पर फिर से कब्जा कर लिया था। अमेरिका के साइट इंटेलिजेंस ग्रुप के अनुसार आईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कल एक बयान में कहा कि उसके आठ आत्मघाती हमलावरों के हमले में यमनी सुरक्षाबलों के 50 सदस्य मारे गए। प्रांत के गवर्नर अहमद सईद बिन ब्रेयक ने पूर्व में कहा था कि मुकल्ला में चार क्षेत्रों में पांच आत्मघाती हमले हुए हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तटीय शहर में सूर्यास्त के समय सुरक्षा चौकियों को एक साथ तीन जगह उस समय निशाना बनाया गया जब जवान अपना रोजा खोल रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पहला हमला उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले जवानों से पूछा कि क्या वह उनके साथ भोजन कर सकता है। शहर में दो अन्य स्थानों पर आत्मघाती हमलावर विस्फोट करने से पहले पैदल चलकर जवानों के पास आए। अधिकारी ने बताया कि इसके कुछ ही देर बाद दो आत्मघाती हमलावरों ने चौथा हमला किया और एक सैन्य शिविर के प्रवेश द्वार पर स्वयं को उड़ा लिया। हदरामावत के स्वास्थ्य प्रमुख रियाद अल जलीली ने बताया कि कुल मिलाकर, 40 जवान मारे गए और घटनास्थल के पास से गुजर रही एक महिला एवं बच्चे की भी मौत हो गई।

लंदन: ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने देश के यूरोपीय संघ (ईयू) छोड़ने के पक्ष में मतदान के बाद अपने पहले संसदीय बयान में 'महत्वपूर्ण साझीदार' भारत की सराहना की और कहा कि ब्रिटेन को यूरोप या बाकी दुनिया से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ से निकलने के पक्ष में ब्रिटेन के वोट डालने के बाद हाउस ऑफ कॉमंस में अपने आधिकारिक बयान में कैमरन ने एक नए प्रधानमंत्री के तहत भविष्य की रणनीति का जिक्र किया। 49 वर्षीय कैमरन ने कहा, 'ईयू के साथ हम किस तरह का संबंध रखेंगे वह नई सरकार तय करेगी, लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई इससे सहमत है कि हम अपने यूरोपीय पड़ोसियों और उत्तर अमेरिका के अन्य देशों, राष्ट्रमंडल तथा भारत एवं चीन जैसे अहम साझेदारों के साथ मजबूत संभावित आर्थिक संपर्क चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन ईयू से बाहर हो रहा है, लेकिन हमें यूरोप या शेष दुनिया से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।' कैमरन ने कहा कि वह ईयू नेताओं के साथ एक सम्मेलन के लिए मंगलवार को ब्रसेल्स जाएंगे, लेकिन फौरन ही अनुच्छेद 50 (लिस्बन संधि) का इस्तेमाल नहीं करेंगे। पिछले हफ्ते हुए जनमत संग्रह के नतीजों के बाद उन्होंने अपने प्रथम भाषण में इस्तीफे की घोषणा की थी। इसके बाद कंजरवेटिव पार्टी ने कहा कि सितंबर के शुरुआत में एक नए नेता कमान संभालेंगे। कैमरन ने सांसदों के समक्ष स्वीकार किया कि ब्रेग्जिट का नतीजा वह नहीं आया जैसा कि वह चाहते थे, लेकिन नतीजे के बारे में कोई संदेह नहीं था।

इस्लामाबाद: अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं करने पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके चार रिश्तेदारों को नेशनल एसेंबली की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्‍स पार्टी ने सोमवार को एक याचिका दायर की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सरदार लतीफ खोसा और फैसल करीम कुंडी ने यह मांग करते हुए चुनाव आयोग में याचिका दायर कर मांग की गई कि शरीफ के साथ ही उनके छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, वित्त मंत्री इशाक डार, शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्‍त) सफदर और भतीजे हमजा शाहबाज को अयोग्य ठहराया जाए। याचिका में कहा गया है कि वे संसद की सदस्यता के पात्र नहीं है क्योंकि वे भ्रष्टाचार में शामिल हैं और संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत 'ईमानदार नहीं' है। याचिका में दावा किया गया है कि शरीफ अपने परिवार के सदस्यों की पूर्ण आय का खुलासा नहीं कर पाए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख