ताज़ा खबरें
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

संयुक्त राष्ट्र: आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर चीन ने भारत को करारा झटका दिया है। चीन ने लश्कर के आतंकवादी साजिद मीर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने के भारत और अमेरिका (यूएस) के प्रस्ताव को रोक दिया है। अमेरिका ने साजिद मीर पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा हुआ है।

पिछले साल सितंबर में चीन ने संयुक्त राष्ट्र में मीर को नामित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाते हुए इसे होल्ड कर दिया था। वहीं अब चीन ने इस प्रस्ताव को रोक दिया है। आतंकवादी साजिद मीर 26/11 के मुंबई हमलों में वांछित है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने आतंकियों को मुंबई भेजकर इन हमलों को अंजाम दिया था। इस दौरान आतंकियों ने होटल, कैफे और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया था। जिसमें लगभग 170 लोग मारे गए थे।

तीन दिन के हमलों के दौरान छह अमेरिकी भी मारे गए थे। आतंकी मीर कथित तौर पर हमलों का मुख्य प्लानर था। उसने हमलों के दौरान आतंकियों को निर्देश दिए थे।

ओटावा: खालिस्तान टाइगर फोर्स ;केटीएफद्ध के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। निज्जर (45) भारत में अति वांछित आतंकवादियों में शामिल था, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। खबरों के मुताबिक, दो अज्ञात बंदूकधारियों ने निज्जर (45) पर तब गोलियां चलाईं, जब वह पश्चिम कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा की पार्किंग से सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे (कनाडा समयानुसार 18 जून, रविवार रात साढ़े आठ बजे) अपने वाहन से निकलने की तैयारी कर रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सकों के पहुंचने तक निज्जर को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और किसी संदिग्ध का विवरण जारी नहीं किया है। पिछले चार साल से वह इस गुरद्वारे का प्रमुख था। ऐसी अटकलें थीं कि पंजाब में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए यहां से वित्त पोषण किया जा रहा था।

वाशिंगटन/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा से पूर्व बाइडन प्रशासन अमेरिका द्वारा निर्मित हथियारबंद ड्रोन बेचने पर जोर दे रहा है। इस मामले से परिचित दो लोगों ने मीडिया को इस बारे में बताया है। इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हथियारों और जमीनी वाहनों के सह-उत्पादन पर भी चर्चा की उम्‍मीद की जा रही है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, काफी समय से भारत ने अमेरिका से हथियारबंद ड्रोन खरीदने में रुचि दिखाई है। हालांकि नौकरशाही की बाधाओं ने सीगार्डियन ड्रोन सौदे को लेकर बाधाएं खड़ी की है। यह सौदा कई वर्षों के लिए 2 से 3 अरब डॉलर तक हो सकता है। अमेरिकी वार्ताकारों को भरोसा है कि 22 जून को होने वाली पीएम मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान यह गतिरोध दूर हो सकता है।

दो सूत्रों ने कहा, पीएम मोदी की यात्रा की तारीख तय हो गई थी, इसलिए अमेरिका के विदेश विभाग, पेंटागन और व्हाइट हाउस ने भारत से जनरल एटॉमिक्स द्वारा निर्मित 30 आयुध ले जाने योग्य एमक्यू-9बी सीगार्डियन ड्रोन सौदे को लेकर प्रगति "दिखाने" के लिए कहा है।

वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जो बाइडेन को "भ्रष्‍ट मौजूदा राष्‍ट्रपति" करार दिया है। सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मामले में आरोपों का सामना कर रहे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के मियामी कोर्ट के सामने पेश हुए। ट्रंप ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। ट्रंप को हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्‍हें बिना शर्त कोर्ट से जाने की इजाजत मिल गई, लेकिन पूर्व राष्‍ट्रपति को कुछ शर्तों का पालन करने की हिदायत दी गई है।

कोर्ट में सुनवाई के बाद ट्रम्प मियामी से न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में वापस चले गए, जहाँ उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए राष्ट्रपति जो बिडेन को जिम्‍मेदार ठहराया। ट्रंप ने न्यू जर्सी में अपने ग्रीष्मकालीन निवास पर लौटने के बाद कहा, "आज हमने अपने देश के इतिहास में सत्ता का सबसे बुरा दुरुपयोग देखा। यह देखना बहुत दुखद है।"

ट्रंप ने कहा, "एक भ्रष्ट मौजूदा राष्ट्रपति" ने अपने शीर्ष राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख