ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्‍ली: फ्रांस की पुलिस ने निकारागुआ जा रहे विमान को शुक्रवार को फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट पर रोका गया था। इस विमान में 300 से अधिक भारतीय यात्री सवार थे। हालांकि अब इन यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर आई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अधिकांश भारतीय यात्री आज से अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकेंगे। बता दें कि इन यात्रियों को मानव तस्‍करी के आरोप में रोका गया था। साथ ही इनमें से दो लोगों को ऑर्गेनाइज्‍ड क्राइम में विशेषज्ञता वाली यूनिट ने हिरासत में भी लिया था।

तेल भरवाने के लिए वैट्री एयरपोर्ट पर रुका था विमान

एक न्‍यूज एजेंसी ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "मानव तस्करी के संदेह में पेरिस के पास हिरासत में लिए गए विमान में यात्रा कर रहे करीब 300 भारतीयों में से ज्‍यादातर सोमवार से अपनी यात्रा एक बार फिर से शुरू करने के लिए स्वतंत्र होंगे।" न्‍यूज एजेंसी ने फ्रांस के न्‍यायिक सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

फ्रांस ने न्‍यायिक जांच के लिए शुक्रवार को निकारागुआ जाने वाले वाली एक चार्टर फ्लाइट को रोका गया था।

तेल अवीव/गाजा: इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास 7 अक्टूबर से जंग लड़ रहे हैं। गाजा पट्टी में चल रही जंग में अब तक 20 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इजरायल के भी 1200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इनमें सैनिक भी शामिल हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि गाजा युद्ध बहुत भारी पड़ रहा है। 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा कि देश को गाजा युद्ध की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। क्योंकि हमास के साथ लड़ाई में मारे गए सैनिकों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन हमारे पास लड़ते रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।"

जीत के लिए पूरी ताकत के साथ करेंगे काम:  नेतन्याहू

इजरायली सेना ने शुक्रवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र में 14 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। पीएम नेतन्याहू ने कहा, "गाजा में लड़ाई के एक बहुत मुश्किल दिन के बाद यह एक बहुत मुश्किल सुबह है।"

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को व्यक्तिगत ईमानदारी बनाए रखने, रिश्तेदारों को भ्रष्टाचार से दूर रखने के लिए सख्त नियम निर्धारित करने और ‘‘विदेशी उदाहरणों'' का आंख बंद करके अनुसरण करने से बचने की चेतावनी दी है। चिनफिंग (70) ने 22 दिसंबर को हुई पार्टी की अहम बैठक में कहा,‘‘सीपीसी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों को मार्क्सवादी राजनेताओं के मानकों के अनुसार खुद पर कठोर नियंत्रण लागू करना चाहिए, जिससे पूरी पार्टी के लिए व्यक्तिगत अखंडता और आत्म-अनुशासन बनाए रखने में एक उदाहरण स्थापित किया जा सके।''इस बैठक का ब्यौरा रविवार को आधिकारिक मीडिया ने जारी किया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जब भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रयासों की बात आती है तो उन्हें (नेताओं) अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और अपने निजी कर्मचारियों के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए।''

पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद शी लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने वाले एकमात्र चीनी नेता हैं।

पेरिस: फ्रांस में "मानव तस्करी" के संदेह में शनिवार को स्थानीय अधिकारियों द्वारा विमान को रोक दिए जाने के बाद नाबालिगों सहित कई भारतीय मार्ने स्थित शैलन्स वैट्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। दुबई से निकारागुआ जाने वाले चार्टर विमान में 303 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश भारतीय हैं। इसे शनिवार को पेरिस के पास वैट्री हवाई अड्डे पर तकनीकी रुकावट के दौरान रोक दिया गया था। फ्रांसीसी न्यायाधीश, जिनके पास यात्रियों की हिरासत को आठ दिनों तक बढ़ाने का अधिकार है, आज मामले की सुनवाई करने वाले हैं।

कोर्ट में आज मामले की होगी सुनवाई

यदि कोई विदेशी नागरिक देश में उतरता है, तो फ्रांसीसी सीमा पुलिस उसे चार दिनों तक रोक सकती है और आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं देती है। किसी न्यायाधीश द्वारा असाधारण मामलों में इसे कई बार आठ दिनों के लिए और कुल मिलाकर 26 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है। फ्रांस में भारतीय दूतावास ने कांसुलर पहुंच प्राप्त कर ली है और स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख