ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलंबो: श्रीलंका में बढ़ते आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाएगी और नए मंत्रिमंडल का भी गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता देश में नई सरकार बनाने में लगे हुए हैं।

टीवी पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करने जा रहा हूं और मंत्रिमंडल का भी गठन किया जाएगा। अपने संबोधन में उन्होंने हालिया हिंसा का भी जिक्र किया और कहा कि दंगाइयों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोटबाया राजपक्षे ने कहा, देश राजनीतिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बहुत सारे लोग सुझाव दे रहे हैं कि अब सरकार बनाने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों से गठबंधन किया जाए। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी गठबंधन सरकार बनाने का प्रयास किया है और मैं इस सुझाव से सहमत हूं।

उन्होंने कहा, पुराने मंत्रिमंडल को हटा दिया गया है और अब नया मंत्रिमंडल बनाया जाएगा जिसमें युवाओं को वरीयता दी जाएगी और कोई भी राजपक्षे नहीं होगा।

बता दें कि बीते कई दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। लोग राष्ट्रपति राजपक्षे से भी इस्तीफा मांग रहे हैं। कई जगह पर सरकार के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। यहां एक सांसद समेत कम से कम 8 लोगों की मौत इस हिंसा में हो चुकीहै। इसी के बीच प्रधानमंत्री रहे महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था और एक नेवल बेस में शरण ली। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख