कीव: रूस और यू्क्रेन के बीच का संघर्ष तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका हैं। रूसी बलों ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के एक कस्बे में गोलाबारी की जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय अधिकारियों ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि गुरुवार को रूसी आर्टिलरी के जबर्दस्त हमले में खारकीव के बाहरी इलाके में स्थित एक स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है।
पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी है जिसमें दिखाया गया है कि एक बिल्डिंग की कई मंजिलों हमलों के कारण नष्ट हो गई हैं। इमारत की खिड़कियां टूट चुकी हैं और इमरजेंसी वर्कर मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं। बता दें कि खारकीव, यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. रूस ने हाल के समय में यहां लगातार हवाई हमले किए है।
जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है।