ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इस्लामाबाद: बिजली के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आज बड़ी सफलता के तहत प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पंजाब प्रांत में चीन की मदद वाले 340 मेगावाट क्षमता के परमाणु उर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया और इसे बिजली कटौती की समस्या को समाप्त करने के सरकार के प्रयासों में ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ करार दिया। चश्मा-3 परमाणु संयंत्र राजधानी इस्लामाबाद से करीब 250 किलोमीटर दूर मियांवाली जिले के चश्मा में है जहां एक और संयंत्र चश्मा-4 बनाया जा रहा है। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार शरीफ ने चश्मा-3 के पूरा होने को देश से बिजली कटौती की समस्या को समाप्त करने की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि परियोजना पाकिस्तान और चीन के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करीबी सहयोग को झलकाती है। शरीफ के अनुसार, ‘यह सहयोग क्षेत्र में विकास के नये युग की भी शुरुआत है।’ उन्होंने विश्वास जताया कि चश्मा-4 परमाणु उर्जा संयंत्र भी अगले साल के मध्य में इसकी समयसीमा से पहले परिचालन में आ जाएगा। चश्म-दो और तीन देश के सबसे अधिक क्षमतावान संयंत्र हैं जो देश के ग्रिड में 600 मेगावाट से अधिक बिजली देते हैं। पाकिस्तान के पहले परमाणु संयंत्र की आपूर्ति 1972 में कनाडा ने की थी। शरीफ ने आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में प्रयासों के लिए पाकिस्तान परमाणु उर्जा आयोग (पीएईसी) की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार देश में बिजली की कमी से निपटने में मदद के लिए आयोग को हरसंभव मदद देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख