ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इस्तांबुल: सीरिया के लिए तुर्की और रूस एक संघर्ष विराम योजना पर राजी हुए हैं, जो आज रात लागू हो जाने की उम्मीद है। सरकारी अंदोलू समाचार एजेंसी ने कहा है कि इस योजना का लक्ष्य अलेप्पो शहर में संघर्ष विराम का विस्तार करना है जिसकी मध्यस्थता तुर्की और रूस ने इस महीने की शुरुआत में की थी ताकि समूचे देश से नागरिकों की निकासी की इजाजत मिल सके। समाचार एजेंसी ने कहा है कि संघर्ष विराम की पिछली योजनाओं की तरह इससे आतंकी संगठनों को बाहर रखा गया है। पिछली योजनाओं की मध्यस्थता अमेरिका और रूस ने की थी। एजेंसी के मुताबिक तुर्की और रूस योजना को आधी रात से लागू कराने के लिए काम करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख