सोल: भ्रष्टाचार के मामले में महाभियोग में दोषी ठहराई जा चुकी दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन ह्ये के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया के कई दर्जन सांसदों ने सत्तारूढ़ रूढ़िवादी साएनुरी पार्टी छोड़ दी जिसका असर आगामी महीनों में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ सकता है। पार्क विरोधी 29 सांसदों ने मंगलवार को साएनुरी पार्टी छोड़ दी थी। अब वे नई रूढ़िवादी पार्टी के गठन पर विचार कर रहे हैं। वे संयुक्त राष्ट्र के निवर्तमान महासचिव बान की-मून को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का प्रयास कर सकते हैं। रूढ़िवादी सांसदों की सारी उम्मीदें बान पर टिकी हैं। पार्क के महाभियोग पर दक्षिण कोरिया के सांसदों के बीच नौ दिसंबर को मत विभाजन हुआ था। पार्क पर आरोप हैं कि उन्होंने धन उगाही और कंपनियों से फायदा उठाने के लिए अपने एक करीबी के साथ साठगांठ किया, और अपने दोस्त करीबी को सरकारी मामलों में दखल देने दिया।