ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वाशिंगटन: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भावी व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ रीन्स प्रीबस ने आज व्हाइट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में भारी उलट-फेर के संकेत दिए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ी खबरों को हर समय कवर करने वाले मीडिया से जुड़ी परंपराओं में भी बदलाव के संकेत दिए हैं। प्रीबस ने रेडियो प्रस्तोता ह्यूग हेवित को बताया, ‘यह अहम है कि हम उन सभी परंपराओं पर गौर करें जो अच्छी हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर कहूं तो वे वास्तव में खबरें नहीं बनातीं। ये एक तरह से उबाऊ, नीरस कड़ियों की तरह हैं।’ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह समय व्हाइट हाउस में होती रहीं बहुत सी चीजों पर एक बार फिर गौर करने का है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि बदलाव होने वाला है। यह बदलाव उन चीजों में भी होगा, जो इस मुद्दे की तरह उबाऊ प्रतीत हो सकते हैं। बदलाव इस बात में भी होगा कि हम कर सुधार के प्रति किस तरह का रूख रखने वाले हैं, अमेरिकी कर्मचारी और कारोबार को किस तरह सुरक्षा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के सत्तांतरण से जुड़ा दल इस समय चीजों में बदलाव लाने के लिए व्हाइट हाउस से बात कर रहा है। इनमें व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग कक्ष में प्रेस सीटें बदलना भी शामिल है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीटों की व्यवस्था पर व्हाइट हाउस का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘व्हाइट हाउस प्रेस कॉर्प्स इस कक्ष में बैठने की व्यवस्था पर काम करता रहा है और मैं आगामी प्रशासन से सिफारिश करना चाहूंगा कि आगे बढ़ने के लिए नीतियों पर गौर करते समय वह कुछ मूल तथ्यों की जानकारी जुटाए और खुद को अवगत कराए।’

व्हाइट हाउस कॉरेसपॉण्डेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष जेफ मैसन ने ऐसे किसी भी संभावित राजनीतिक कदम पर चिंता जाहिर की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख