ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि उसने महत्वपूर्ण वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर रूस के साथ पहली बार विचार विमर्श किया। इससे शीत युद्ध के दौर के दो प्रतिद्वंद्वी देशों के संबंधों में गर्मजोशी बढ़ने के संकेत मिलते हैं। विदेश कार्यालय ने कल हुई चर्चाओं से संबंधित एक बयान में कहा, ‘13 दिसंबर को विदेश मंत्रालय (इस्लामाबाद) में पाकिस्तान-रूस के बीच क्षेत्रीय मुद्दों पर पहला विचार विमर्श हुआ।’ इस दौरान कई क्षेत्रीय मुद्दों और साथ ही आर्थिक सहयोग एवं संपर्क सहित परस्पर हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। बयान के अनुसार, ‘दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण वैश्विक एवं क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया।’ बैठक में फैसला हुआ कि विचार विमर्श का अगला चरण 2017 में मॉस्को में होगा। रूसी पक्ष का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय मे तीसरे सीआईएस विभाग के प्रमुख एलेक्जेंडर वी स्तर्निक ने जबकि पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (पश्चिम एशिया) अहमद हुसैन दायो ने किया। यह बैठक दोनों देशों के संबंधों में बढ़ती गर्मजोशी के बीच हुई। इससे पहले सिंतबर में रूस ने पाकिस्तान के साथ अपना पहला सैन्य अ5यास किया था और साथ ही उसे हथियारों की बिक्री भी शुरू कर दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख