ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शीर्ष सहयोगियों से अलेप्पो में हिंसा को कम करने और मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा है। इससे कुछ घंटे पहले संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि सरकार समर्थक बलों ने इस शहर में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 82 नागरिकों की हत्या की है। आईएसआईएस को लेकर शीर्ष सहयोगियों के साथ कल हुई ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया, ‘उन्होंने अपनी टीम को निदेश दिया है कि वह सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर अलेप्पो शहर में हिंसा को कम करने और मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यह शहर में फंसे लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाले का अच्छा अवसर है।’ बैठक के ब्यौरे के मुताबिक ओबामा ने इस अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की जिसमें बताया कि ‘इराक और सीरिया में आईएसआईएस को तबाह करने में अमेरिका समेत हमारे 68 देशों के वैश्विक गठबंधन ने उपलब्धि हासिल की है।’ इसमें बताया गया, ‘आतंकी समूह के खिलाफ एक साथ दवाब बनाने के हमारे प्रयास के हिस्से के रूप में, राष्ट्रपति को इराक के मोसुल शहर को आजाद कराने संबंधी अभियान और रक्का को मुक्त कराने के लिए उत्तरी सीरिया में हमारे सहयोगियों के जारी प्रयासों के बारे में बताया गया।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति को अलेप्पो में मानवीय त्रासदी, रूस और ईरान के समर्थन से असद शासन द्वारा की जाने वाली भयानक हिंसा की जानकारी दी गई।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख