ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

डेस मोइनेस (अमेरिका): अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आगामी कैबिनेट का बचाव किया है, हालांकि डेमोक्रेट नेताओं, हरित कार्यकर्ताओं और श्रमिक संगठनों ने कहा कि ट्रंप की कैबिनेट में पर्यावरण एवं श्रम विभागों के लिए नामित मंत्रियों का दक्षिणंपथ की तरफ बहुत अधिक झुकाव है। ट्रंप ने कल ओकलाहोमा के एटॉर्नी जनरल स्कॉट प्रुइट को पर्यावरण मंत्री और फास्ट फूड क्षेत्र में कार्यरत एंडी पुजडर को श्रम मंत्री नामित किया। राष्ट्रपति पद की शपथ से 43 दिनों पहले ट्रंप अपनी कैबिनेट के लिए आधे से अधिक सदस्यों को नामित कर चुके हैं। ट्रंप ने आईओवा के डेस मोइनेस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हम अपने देश के इतिहास में सबसे बेहतरीन कैबिनेट में से एक बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अपनी कैबिनेट तय करते समय मैं उन लोगों को देख रहा हूं जो सेवा का मतलब समझते हैं और जो समान रूप से भलाई को आगे ले जाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख