ताज़ा खबरें
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

गुवाहाटी: असम में विनाशकारी बाढ़ के चलते काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 221 बारहसिंघा और एक सींग वाले 21 गैंडों समेत 310 जानवर मारे गए। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के मंडलीय वन अधिकारी सुवाशीष दास के मुताबिक, इस साल 25 जुलाई से अब तक बाढ़ से 310 जानवर मारे गए। इसमें से 221 बारहसिंघा और 21 एक सींग वाले गैंडे थे। दास ने कहा कि मारे गए गैंडों में दस बच्चे थे जिनकी आयु दो से छह माह के बीच थी। ‘इस साल बाढ़ का स्तर 2012 के मुकाबले कहीं अधिक है, लेकिन पशुओं की मृत्यु दर 2012 में सबसे अधिक थी।’ उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान स्थानीय निवासियों की मदद से 106 पशुओं को बचाया गया। बचाए गए नौ गैंडों में से आठ का इस समय सीडब्ल्यूआरसी में इलाज किया जा रहा है, जबकि एक गैंडे को तुरंत छोड़ दिया गया। दास ने कहा कि बाढ़ का पानी तेजी से घट रहा है और जलमग्न हुए 130 शिविरों में से केवल 70 शिविर इस समय पानी की चपेट में हैं। उन्होंने कहा कि करीब 135 किलोमीटर सड़कें प्रभावित हुई हैं और कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख