ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया में संदिग्ध उल्फा आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार सुबह एक जवान के शहीद होने की खबर मिली थी। बाद में एक आईईडी ब्लास्ट के बाद शहीद होने वाले जवानों की ये संख्या तीन हो गई। टेररिस्ट ने सेना की गाड़ी को ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने बताया कि एक घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। संदिग्ध आतंकी उल्फा के बताए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 जवानों के घायल होने की भी खबर है। इलाके के डीजीपी ने घटना की पुष्टि की है।

मुठभेड़ में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख