ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

लखनऊ: फिलहाल बंद चल रहे ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र समूह की प्रकाशक कम्पनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) ने अपने स्वरूप में बदलाव करते हुए गैर व्यवसायिक कम्पनी बनने का फैसला किया है। यह निर्णय आज यहां हुई कम्पनी के शेयर धारकों की विशेष आमसभा में लिया गया है। कम्पनी के स्वरूप में बदलाव के लिए शेयर धारकों की सहमति के लिए आज विशेष आम सभा की तीन घंटे चली बैठक के बाद कम्पनी के प्रबंध निदेशक मोतीलाल वोरा ने संवाददाताओं को बताया, ‘शेयर धारकों ने कम्पनी के स्वरूप को बदलते हुए इसे गैर व्यवसायिक स्वरूप प्रदान करने के लिए आज कई प्रस्तावों पर विचार के बाद अपनी सहमति प्रदान कर दी है।’ वोरा ने बताया कि आम सभा में एजेएल का नाम बदलने और इसके प्रकाशनों को पुन: शुरू करने का भी निर्णय लिया है।

नोएडा: एक महिला पत्रकार ने उबर चालक पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक विजय धुल ने बताया कि शिकायत के मुताबिक महिला पत्रकार ने बुधवार रात दिल्ली से नोएडा जाने के लिए उबर कैब की थी। उन्होंने बताया कि महिला को नोएडा सेक्टर 12 मेट्रो स्टेशन के पास संदेह हुआ कि चालक रविंद्र सिंह गलत मार्ग पर कैब ले जा रहा है और उसने उसे वाहन रोकने को कहा। इसके बाद महिला ने कैब से उतर कर चलना शुरू कर दिया जबकि चालक उन्हें उनके गंतव्य पर ले जाने के लिए जोर देता रहा।

इलाहाबाद: हाईकोर्ट ने लड़कियों से आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं और बैंकरोड पर पिछले दिनों इविवि की छात्रा को सरेआम अगवा करने को गंभीरता से लिया है। और डीएम को शहर में लड़कियों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने इसकी रिपोर्ट के लिए डीएम को चार सप्ताह का समय दिया है। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व है कि लड़कियों व छात्राओं की सुरक्षा का इंतजाम करे ताकि वे निर्भय होकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। यह आदेश न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता एवं न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी की खंडपीठ ने ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क से जुड़ी लॉ इंटर्न मर्लिन मैथ्यू, वेदिका, समीक्षा, ज्योत्सना व रोशनी की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर उन्हें सुनकर दिया।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निशक्त जनों को एक गरिमामय जीवन उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता को प्रमुख रूप से रेखांकित करने के साथ ही कल (शुक्रवार) यहां करीब आठ हजार लोगों को सहायता प्रदान करेंगे । मई 2014 में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से अपनी पांचवीं वाराणसी यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाभार्थियों को स्वयं सहायता मुहैया कराए जाने की संभावना है ।इसके अलावा वह देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए ऐसे बच्चों के साथ भी चर्चा करेंगे जिन्होंने केंद्र की निशक्त जनों को सहायता योजना (एडीआईपी) की मदद से सुनने और बोलने संबंधी अक्षमताओं पर काबू पाया है । इस मौके पर आठ हजार लाभार्थियों के बीच 25 हजार से अधिक सहायता उपकरण वितरित किए जाने की संभावना है जिनमें व्हीलचेयर्स, हाथ से चलायी जाने वाली तिपहिया साइकिलें, स्मार्ट क्रचिज और हियरिंग इम्प्लांट शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख