ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

लखनऊ: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को हंगामा हो गया और हाथापाई की नौबत आ गई। बुखारी मुसलमानों से किए गए वायदे पूरे नहीं करने के लिए उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को कोस रहे थे। इस बीच सवाल-जवाब के दौर में जावेद नामक एक पत्रकार ने इमाम से सवाल किया कि कितने संगठनों का समर्थन उन्हें हासिल है। इमाम अभी जवाब दे ही रहे थे कि उनका निजी सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) जावेद के पास आया और उसका हाथ पकड़कर बाहर ले जाने लगा। इस पर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार भड़क उठे और हाथापाई की नौबत आ गई। इतना हुआ कि सभी कैमरे और पत्रकार जावेद की ओर घूम गए। इमाम हालांकि इस दौरान सभी से बैठ जाने की अपील करते रहे। जावेद ने बताया कि पीएसओ ने उनसे कहा कि आप बाहर चलिए मेरे साथ और हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगा।

बाद में बुखारी ने इस घटना के लिए माफी मांगी और तब जाकर मामला शांत हुआ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख