ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुजफ्फनगर: मुजफ्फरनगर की जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी सहित नौ विचाराधीन कैदियों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए हैं। रविवार शाम उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजों का ऐलान होने के बाद जेल गलियारों से खुशी मनाने की आवाजें आ रही थीं। जेल अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक, उम्रकैद की सजा काट रहे जोगा सिंह को दसवीं की परीक्षा में 75 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि विचाराधीन बबीत सिंह को 74 प्रतिशत, अमित सिंह को 72 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। चिराग और जयगांत दोनों को 67-67 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में मोहम्मद ईनाम को 70 प्रतिशत, अशोक को 65 फीसदी, शेखर शर्मा को 64 प्रतिशत, और गौरव शर्मा को 60 फीसदी अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि नौ विचाराधीनों में से कई हत्या, लूट और हत्या की कोशिश सहित कई आपराधिक मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में 62 आईपीएस और 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें आजमगढ के मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल है, जहां शनिवार को साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि आजमगढ के मण्डायुक्त रामप्रसाद गोस्वामी को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर गृह विभाग के सचिव रहे मणिप्रसाद मिश्र को तैनाती दी गयी है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र को हटाकर उनकी जगह पर क्रमश: धर्मवीर और अजय कुमार साहनी को तैनात किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार टी वेंकटेश और सुधीर कुमार दीक्षित को क्रमश: लखनउ और देवीपाटन मण्डल के पद पर तैनात किया गया है, जबकि अलीगढ, वाराणसी और शाहजहांपुर के जिलाधिकारी बदल दिये गये है। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर मंजिल सैनी को तैनात किया गया है, जो अब तक इसी पद पर इटावा में तैनात थी।

लखीमपुर खीरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को केन्द्र की भाजपानीत राजग सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का चरित्र हनन करने और मनगढ़ंत मुद्दे उठाकर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में अगस्ता वेस्टलैंड विवाद को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। केन्द्र की मौजूदा राजग सरकार के लोग सिर्फ भाषणबाजी करके कांग्रेस की छवि खराब करने में मशगूल हैं। उन्होंने कहा, 'केन्द्र में पिछले दो साल से भाजपा की सरकार है। अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो उसे बड़े भाषण देकर कांग्रेस की छवि खराब करने के बजाय तथाकथित दोषी लोगों को पकड़कर सजा देनी चाहिये। दरअसल केन्द्र के पास अपने आरोप साबित करने के लिये कुछ भी नहीं है।' केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रसाद ने कहा कि इन दो वर्षों में यह सरकार अपने ही वादे पूरे करने में नाकाम रही है। चाहे वह राष्ट्रीय मुद्दे हों या फिर स्थानीय मसले। कहीं भी ठोस काम नजर नहीं आता।

इलाहाबाद: यूपी बोर्ड का रिजल्ट वाकई गौरव करने वाला है। 10वीं और 12वीं के इस बार के रिजल्ट में टॉप 5 में सिर्फ बेटियां हैं। हाईस्कूल में रायबरेली की सौम्या पटेल और इंटर में बाराबंकी की साक्षी वर्मा टॉपर हैं। दोनों ने 98% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बंपर रहा है। हाईस्कूल में 87.66 प्रतिशत जबकि इंटर में 87.99 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 2016 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 68,21,869 (हाईस्कूल में 37,49,977, इंटर में 30,71,892) छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिनमें से 7.42 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सौम्या पटेल ने टॉप किया है। उन्होंने 98.67 प्रतिशत यानि 592 अंक हासिल किए हैं। सौम्या रायबरेली की रहने वाली हैं। इकरा और उमरा महमूद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 97.17 प्रतिशत यानि 589 अंक हासिल किए। निशा साहू, गरिमा और दीक्षा केसरवानी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 97.83 प्रतिशत यानि 587 अंक हासिल किए। प्रगति त्रिपाठी चौथे स्थान पर रही। उन्होंने 97.67 प्रतिशत यानि 586 अंक हासिल किए। कीर्ति सिंह 5वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 97.50 प्रतिशत यानि 585 अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट में साक्षी वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 491 अंक हासिल किए और 98.20 प्रतिशत के साथ सबको पीछे छोड़ दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख