ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ: जनता दल (यू) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यहां भी बिहार की तर्ज पर विभिन्न राजनीतिक दलों को एक साथ लाकर महागठबंधन बनाने की दिशा में कोशिश चल रही है। किसान मंच के एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आये त्यागी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा को परास्त करने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की तर्ज पर विभिन्न राजनीतिक दलों का गठबंधन बनाने का प्रयास हो रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह से बातचीत हुई है, मगर फिलहाल उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री के बारे में उठे विवाद पर कहा कि उन्हें इस मामले में अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। जद (यू) नेता ने बिहार में हुई शराब बंदी को कामयाब बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की सरकार ने ऐसा करके एक ऐतिहासिक काम किया है, जिसका हर जगह स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी के लिए मुहिम छेड़ेगी।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सूखाग्रस्त बुंदेलखण्ड में पानी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ट्रेन भेजे जाने को लेकर आरोप -प्रत्यारोप के बीच आज यहां कहा कि पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। नाईक ने माधौगंज स्थित सुभाष इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सवालों के जवाब में कहा,’’पानी देना सबका काम है। हमारे देश में पशु पक्षियों के लिए जगह जगह पानी रखने की परंपरा है। पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।’’ राज्यपाल ने बहरहाल उनके बारे में प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री आजम खां की टिप्पणियों के बारे में हुए सवालों को टालते हुए कहा कि वह इस में कोई बात नहीं करना चाह

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सूखे और ओलावृष्टि के लिए आर्थिक मदद की गुहार की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है। यादव ने आज (शनिवार) यहां सूखे की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री के साथ बैठक की।बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस बैठक से बुंदेलखंड के किसानों को उनका हक मिलेगा। प्रधानमंत्री ने साथ मिलकर काम करने का वादा किया है। यहां अखिलेश ने एक बार फिर अपनी बात दोहराई कि हमारे पास पानी है, उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए टैंकर चाहिए। इससे पहले अखिलेश सरकार ने केंद्र से भेजे गए पानी को लेने से इनकार कर दिया था। अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में भूख से लोगों के मरने की ख़बर को ग़लत बताया है। सरकार लोगों के लिए भोजन और पानी का इंतज़ाम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सूखे से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के साथ सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में सूखे की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड़ के लिए हमें पानी की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए टैंकरों की जरूरत है। हमनें प्रधानमंत्री से दस हजार टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि और सूखे से प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। हमनें किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री से ओलावृष्टि और सूखे के लिए प्रदेश को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की बात कही है।

लखनऊ: सूखाग्रस्त बुंदेलखंड की मदद के लिए केन्द्र की ओर से ट्रेन के जरिये भेजे गये पानी के टैंकर को स्वीकारने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार दिन भर असमंजस में रहीं। हालांकि काबीना मंत्री शिवपाल यादव और मुख्य सचिव आलोक रंजन द्वारा यह ‘मदद’ अस्वीकार करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर ट्रेन के टैंकरों की जांच करने पर यह खाली पाये गये। ट्रेन के खाली होने की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद मुख्यमंत्री ने झांसी के जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिये। पड़ताल में पता लगा कि ट्रेन के टैंकर खाली हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ‘ट्वीट’ करके कहा था कि उन्होंने केन्द्र सरकार से पानी भरी ट्रेन के बजाय 10 हजार खाली टैंकर भेजने की गुजारिश की है ताकि बुंदेलखण्ड के जलसंसाधनों में उपलब्ध पानी को सूखा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके। केन्द्र द्वारा रतलाम से भरे गये पानी से लबालब भरे टैंकर वाली ट्रेन सूखाग्रस्त बुंदेलखण्ड के झांसी जिले में भेजे जाने की कुछ मीडिया रिपोर्टों पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सूबे को बाहर से पानी मंगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश को बाहर से पानी मंगाने की जरूरत नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख