ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

मथुरा: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ‘‘आस्था का मामला’’ है, न कि यह चुनावी मुद्दा है। उन्होंने कहा ‘‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आस्था का मामला है। यहां तक कि वर्ष 1990 में भी यह चुनावी मुद्दा नहीं था।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वर्ष 2017 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राम मंदिर का निर्माण मुद्दा नहीं होगा। यमुना की सफाई के बारे में उन्होंने कहा ‘‘हम यमुना के प्रदूषण के बारे में तदर्थ व्यवस्था नहीं चाहते। इस दिशा में रचनात्मक एवं आवश्यक कार्य शुरू हो चुका है।’’ प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शहंशाह’ बताने वाली टिप्पणी को खारिज करते कहा कि वे तो स्वयं को पहले दिन से ही जनता का ‘प्रधान सेवक’ कहते हैं। प्रसाद ने कहा कि आपको याद होगा प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए पद संभालने के पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि वह देश के प्रधानमंत्री जरूर बन गए हैं किंतु असल में वे जनता के लिए ‘प्रथम सेवक’ ही हैं और उन्होंने यही संदेश हमें भी दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अनुसार मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि वे (प्रधानमंत्री) ‘प्रथम सेवक’ हैं और हम सब (मंत्रिमण्डलीय सहयोगी) ‘छोटे सेवक’ है। उन्होंने कहा, ‘यह तो कांग्रेस के लोगों को सोचना चाहिए कि जहां एक परिवार के आगे सब नतमस्तक हो जाते हैं।’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में जल्द ही मेट्रो रेल शुरू करने का काम शुरू हो जायेगा। प्रदेश सरकार ने इस शहर में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए फैसलों में से कुछ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने वाराणसी में मेट्रो रेल परियोजना का काम आगे बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके लिये केन्द्र को जल्द ही सिफारिश भेजी जाएगी। यह मेट्रो रेल पथ 29 किलोमीटर का होगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद् ने हमीरपुर जिले में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देकर उसे पहला माडल जिला बनाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने ऑनलाइन खरीदारी पर भी कर लागू करने का फैसला किया है।

नई दिल्‍ली: पिछले साल गाजियाबाद के दादरी बीफ मामले में नई फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह उजागर हुआ है कि जिस मीट की वजह से 50 वर्षीय मोहम्‍मद अखलाक की भीड़ ने घर से निकालकर हत्‍या की, वह बीफ ही था। हालांकि इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि वह मटन था। पहले दादरी में ही जांच हुई थी तो बताया गया था कि वह बकरे का मीट है। उसके बाद सैंपल को आगे की जांच के लिए मथुरा की सरकारी फॉरेंसिक लैब में भेजा गया जिसकी ताजा रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वह बीफ है। उल्‍लेखनीय है कि 28 सितंबर, 2015 को अखलाक के फ्रीजर में वह मीट मिला था। उसके चलते गुस्‍साई भीड़ ने अखलाक पर हमला कर उसकी हत्‍या कर दी। उसके बेटे मोहम्‍मद दानिश को बुरी तरह पीटा गया। लोगों को अखलाक के परिवार पर गोहत्‍या और बीफ खाने का शक था। उत्‍तर प्रदेश में यह गैरकानूनी है। बाद में जब मामले की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में कहा गया कि जो मीट फ्रीजर से मिला था, वह 'बकरे' का था। अब रासायनिक विश्‍लेषण का कहना है कि मीट का सैंपल 'गाय या उसके बछड़े' का था।

वाराणसी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तर्ज पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज (मंगलवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगियापुर गांव में एक दलित परिवार के साथ भोजन किया। किसानों की एक रैली को संबोधित करने के लिए इलाहाबाद जाते समय शाह ने जोगियापुर में रुक कर गिरजाप्रसाद बिंद और इकबाल बिंद के परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया। गिरजाप्रसाद और इकबाल दलित समुदाय से हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा कि भाजपा प्रमुख ने बिंद के परिजनों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। शाह के शहर में आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त ढंग से स्वागत किया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर दलित परिवार के साथ भोजन किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख