ताज़ा खबरें
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (गुरूवार) कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदा किया है और हालात सामान्य होने में छह महीने से साल भर का समय लगेगा। अखिलेश ने यहां लखनऊ मेट्रो के ‘ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘‘एक दिसंबर आ गया है। अब बैंक खातों में वेतन आने वाला है लेकिन कौन कितना धन पाएगा :निकाल पाएगा:, तय नहीं है। नोटबंदी के फैसले से देश की समूची अर्थव्यवस्था धीमी पड गयी है।’’ उन्होंने कहा कि जब कोई खर्च करता है, तभी अर्थव्यवस्था बढती है। खर्च करने से यदि रोक दिया जाए, तो विकास पर असर पडता है। नोटबंदी का फैसला पेचीदगी पैदा करने के लिए किया गया है। हमने ब्यौरा मांगा है कि बैंकों को कितना धन मिल रहा है लेकिन सूचना अभी तक नहीं मिली।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनकी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ कई अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के हरी झंडी दिखाने के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर से सिंगार नगर स्टेशन के बीच ट्रायल शुरू हो गया। इस ट्रेन की चालक महिलाएं थीं। इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) के अधिकारियों ने जितनी तेजी से काम किया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने लखनऊ मेट्रो की शुरुआत कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने इतना अच्छा काम कर देश में एक उदाहरण पेश किया है। इससे जनता के बीच एक अच्छा संदेश गया है कि समाजवादियों की कथनी करनी में अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में लखनऊ के अतिरिक्त कानपुर, बनारस और इलाहाबाद में भी मेट्रो रेल की शुरुआत की जाएगी। उनके मुताबिक समाजवादियों ने जो वादा किया उसे पूरा किया। चुनावी घोषणा पत्र को चुनाव से पहले ही पूरा कर दिया है। शुभारंभ के साथ ही करीब तीन महीने तक मेट्रो का ट्रायल चलेगा। आम लोग 26 मार्च, 2017 से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे। मेट्रो का ट्रायल पहले ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया के बीच में होगा, लेकिन पहले दिन यह सिंगार नगर तक ही चलेगी।

लखनऊ: वाम दलों व अन्य कुछ पार्टियों द्वारा नोटबंदी पर सोमवार को बुलाए गए बंद का असर उत्तर प्रदेश में नहीं दिख रहा है। अलीगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, गोँडा, फतेहपुर, चित्रकूट आदि में दुकानें पहले की ही तरह खुली। हालांकि, कई जगह विपक्षी पर्टियों ने नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जरूर किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को दिल्ली में नोटबंदी के मुद्दे पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि बसपा भारत बंद में शामिल नहीं है, लेकिन पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं। भारत बंद पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत बंद तो खुद ही कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में जनआक्रोश रैली निकाली। रैली में कार्यकर्तओं ने कई तख्तियां भी पकड़ रखी थीं जिनमें 'मां-बहनों की सुन पुकार, हिन्दुस्तान करे हाहाकार' जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी नोटबंदी के फैसले का विरोध किया। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका।

आगरा : ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों की मुश्किलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर ‘बेपरवाह’ होने के लिए हमला बोला है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार विकास कार्यों में ‘तेजी लाई’ है और ‘लोगों का जीवन बेहतर बनाने’ के लिए उसने कई परियोजनाएं शुरू की हैं। कुशीनगर में मोदी के भाषण का जिक्र किए बगैर अखिलेश ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार आगरा के लिए अपने वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज कुशीनगर में केन्द्र की किसान कल्याण योजनाओं को ‘लागू नहीं करने’ के लिए सपा सरकार की आलोचना की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार विकास कार्यों में तेजी लाई है और उसने कई परियोजनाएं शुरू की हैं जिनसे लोगों का जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।’ ताज की नगरी आगरा के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी केन्द्र पर हमला बोला और कहा कि इस कदम से किसान, श्रमिक और दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘पर्याप्त तैयारी के बगैर रातोंरात निर्णय करने से आम लोगों के लिए कई समस्याएं पैदा हो गईं।’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘2,000 रुपये के नोट से लोगों को कम समय में कालाधन जमा करने में केवल मदद ही मिलेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख