लखनऊ: वाम दलों व अन्य कुछ पार्टियों द्वारा नोटबंदी पर सोमवार को बुलाए गए बंद का असर उत्तर प्रदेश में नहीं दिख रहा है। अलीगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, गोँडा, फतेहपुर, चित्रकूट आदि में दुकानें पहले की ही तरह खुली। हालांकि, कई जगह विपक्षी पर्टियों ने नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जरूर किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को दिल्ली में नोटबंदी के मुद्दे पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि बसपा भारत बंद में शामिल नहीं है, लेकिन पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं। भारत बंद पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत बंद तो खुद ही कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में जनआक्रोश रैली निकाली। रैली में कार्यकर्तओं ने कई तख्तियां भी पकड़ रखी थीं जिनमें 'मां-बहनों की सुन पुकार, हिन्दुस्तान करे हाहाकार' जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी नोटबंदी के फैसले का विरोध किया। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका।
सुबह समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया।