ताज़ा खबरें
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां बाबा साहब को लेकर भ्रम फैलाती हैं। ये पार्टियां दलितों और पिछड़ों के बीच फर्क पैदा करती है। बसपा के शासन में लोगों को हक मिला। बसपा ने बाबा साहब अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आज (मंगलवार) लखनऊ के अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मायावती ने अपने भाषण में कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार ने राजनीतिक क्षेत्र में जो जगह बनाई है वो बाबा साहब अंबेडकर की वजह से ही है। सपा मुखिया को ऐसी बातें करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। मायावती ने कहा कि अपने देश में दलित, अादिवासी, पिछड़े लोगों, अल्‍पसंख्‍यक लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ा है। ये लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए बाबा साहब ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान का निर्माण किया। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को संविधान नहीं पसंद है। ये लोग इसे बदलना चाहते हैं, आप लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत हैं। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर ​हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने पिछड़े समाज को बांटने की कोशिश की। हमारे लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया जाए, इसके लिए बहुत संघर्ष किया।

फैजाबाद: छह दिसंबर की 24वीं बरसी पर पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर चेकिंग कराई जा रही है। हर आने-जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या के प्रवेश के कुछ रास्तों पर डाइवर्जन भी किया गया है। इस बार मंगलवार को पड़ रहे छह दिसंबर की 24वीं बरसी को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है। खुफिया एजेंसी हर स्तर पर निगरानी रख रही है। हर गली-कूचे सहित विवादित परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जोन और सेक्टर में बांट कर निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के लिए तीन एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 100 सब इंस्पेक्टर, 12 इंस्पेक्टर, 16 थाना प्रभारी, लगभग 6 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, 400 कांस्टेबल और लगभग 200 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त बम डिस्पोजल दस्ता, कमांडो टीम और एंटी सेबोटास टीम भी जगह-जगह जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने सोमवार को बताया कि हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाना मंगलवार तक के लिए टाल दिया है। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने कांग्रेस विधायक अजय राय की याचिका पर आज फैसला पढ़ना शुरू किया, लेकिन समय के अभाव की वजह से फैसला कल सुनाने का निर्णय लिया। मोदी की ओर से पैरवी कर रहे देश के अतिरिक्त सालिसीटर जनरल सत्यपाल जैन ने कहा, ‘न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने दिन में दो बजे दोनों पक्षों की दलीलों एवं तथ्यों को रिकॉर्ड करने के साथ फैसला पढ़ना आरंभ किया।’ जैन ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की ओर से मोदी पर अपने नामांकन पत्र में कई ब्यौरों का खुलासा नहीं करने को लेकर लगाए गए आरोप रिकॉर्ड करते हुए अदालत ने हमारे इस प्रतिवाद का संज्ञान लिया कि किसी भी खाने के सामने ‘नहीं पता’ लिखने का मतलब नहीं है कि तथ्यों को छुपाया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘दिन में करीब तीन बजे न्यायाधीश को उच्च न्यायालय के एक अन्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलना था। बाहर जाने से पहले उन्होंने कहा कि फैसला सुनाने की कार्यवाही कल दो बजे फिर बहाल होगी।’ राय ने मोदी के निर्वाचन को यह आरोप लगाते हुए चुनौती दी है कि प्रधानमंत्री के नामांकन के कागजातों में भिन्नता थी और उन्होंने तय सीमा से अधिक खर्च किया और ‘हर हर मोदी’ जैसे नारों से धार्मिक भावनाओं का दोहन किया गया था।

वाराणसी: भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान की यादगार धरोहरों में शुमार पांच शहनाइयां और जेवरात वाराणसी स्थित उनके बेटे के घर से चोरी हो गई है, जिनमें से एक उनकी पसंदीदा शहनाई थी जो वह मुहर्रम के जुलूस में बजाया करते थे। दस बरस पहले बिस्मिल्लाह खान के इंतकाल के बाद से ही उनकी याद में संग्रहालय बनाने की मांग होती रही लेकिन अभी तक कोई संग्रहालय नहीं बन सका। ऐसे में उनकी अनमोल धरोहरें उनके बेटों के पास घर में संदूकों में पड़ी हैं जिनमें से पांच शहनाइयां रविवार रात चोरी हो गई। बिस्मिल्लाह खान के पौत्र रजी हसन ने वाराणसी से बताया कि हमें कल रात इस चोरी के बारे में पता चला और हमने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। चोरी गए सामान में चार चांदी की शहनाइयां, एक चांदी की और एक लकड़ी की शहनाई, इनायत खान सम्मान और दो सोने के कंगन थे। उन्होंने बताया कि हमने पिछले दिनों दालमंडी में नया मकान लिया है लेकिन 30 नवंबर को हम सराय हरहा स्थित पुश्तैनी मकान में आये थे जहां दादाजी रहा करते थे। मुहर्रम के दिनों में हम इसी मकान में कुछ दिन रहते थे। जब नये घर लौटे तो दरवाजा खुला था और संदूक का ताला भी टूटा हुआ था। अब्बा (काजिम हुसैन) ने देखा कि दादाजी की धरोहरें चोरी हो चुकी थीं। हसन ने कहा कि ये शहनाइयां दादाजी को बहुत प्रिय थीं। इनमें से एक पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव ने उन्हें भेंट की थी, एक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने और एक राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने दी थी जबकि एक उन्हें उनके एक प्रशंसक से तोहफे में मिली थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख