ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में संभल पहुंच कर पिछले माह हुई हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक वितरित किए। इस दौरान पांडेय ने पुलिस पर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक, संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के दूसरी बार सर्वेक्षण के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

माता प्रसाद पांडेय ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को आज लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में पांच-पांच लाख रुपये के चेक वितरित किए तथा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि हिंसा में कुछ लोग मारे गए थे जिनके परिजनों को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी और वह इसी राशि के चेक मृतकों के परिजनों को देने आए हैं।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने संवैधानिक संस्थानों को कमजोर किया है और यह तानाशाही की राह पर है।

उपचुनावों में मतदाताओं को लूटा गया

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या करती है। लोगों को संविधान से मताधिकार मिला हुआ है, लेकिन बीजेपी मतदान करने का अधिकार छीन रही है। इन उपचुनावों में मतदाताओं को लूटा गया। लोगों को पुलिस प्रशासन के जरिए मतदान करने से रोका गया।’’

लखनऊ में सपा के राज्य मुख्यालय में खनगर समुदाय से बड़ी संख्या में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि संविधान लागू करने के लिए अच्छे लोगों की जरूरत है। बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान गरीबों, किसानों, वंचित तबकों को मजबूती देता है। बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही है।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में इन दिनों मंदिर खोजने और खुदाई का मामला काफी चर्चित है। संभल के बाद से कई जगहों पर खुदाई हो रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के नीचे भी शिवलिंग है और उसकी भी खुदाई होनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना

सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग है। यह हमारी जानकारी है। इसकी भी खुदाई होनी चाहिए।" अखिलेश इससे पहले भी संभल में हो रही खुदाई को लेकर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर ध्यान हटाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। जगह-जगह खुदाई हो रही है। उनके हाथ में "विकास की नहीं, विनाश की" रेखा है। अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ के लिए निमंत्रण नहीं दिए जाते हैं। कुंभ में लोग खुद आते हैं।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सपा ने आयोग से मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करने की मांग की है। सपा ने उन सात सीटों की डिटेल्स जारी करने की मांग की है, जहां वह हारी थी। ज्ञापन देने वालों में केके श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह शामिल थे।

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कटेहरी, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर और गाजियाबाद सीटों की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करने की मांग की। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर 2024 को हुए उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे। 23 नवंबर 2024 को इसके नतीजे घोषित किए गए थे। सपा इन सभी सीटों पर चुनाव हार गई थी।

बयान में कहा गया कि सपा, चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग दोहराती है। नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा ने सिर्फ दो सीटें शीशमऊ (कानपुर) और करहल (मैनपुरी) जीती थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख