ताज़ा खबरें
केंद्र के साथ बैठक बेनतीजा, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसान
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे
जम्मू में घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दरम्यान कोरोना संक्रमितों के कुल 2402 नए मामले सामने आए और 2591 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुईं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मामलों की तादाद 30 हजार से घटकर 29131 रह गई है।

लखनऊ में आए 281 मामले

लखनऊ में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के कुल 281 नए मामले मिले और 312 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इस अवधि में 4 लोगों की मौत भी हुई। लखनऊ में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 837 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कुल सक्रिय मामले 3450 हैं। 

 

गौतमबुद्धनगर में इस अवधि में कोरोना पाजिटिव कुल 180 नए मरीज मिले। 165 लोग ठीक हुए हैं। एक व्यक्ति की मौत हुई। गाजियाबाद में 152 नए मरीज मिले और 77 लोग ठीक हुए। एक व्यक्ति की मौत हुई।  प्रयागराज में 143 कोरोना संक्रमित मिले और 140 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। मेरठ में 133 नए कोरोना संक्रमित मिले और 107 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। गोरखपुर में 110 लोग कोरोना के नए मामले सामने आए और 66 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।  वाराणसी में 93 नए मामले सामने आए और 76 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। 3 लोगों की मौत हुई।  कानपुर नगर में 57 नए मामले सामने आए और 274 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख