अयोध्या: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी 24 करोड़ जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में जातियों का नहीं जनता का राज चाहती है। उन्होंने कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा सहित कई अन्य मुद्दों पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा। वह पत्रकार वार्ता और देवकाली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आरोपियों की जाति देखी जा रही है। जातियों के राज ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया, इसे बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया। हमारी पार्टी इस 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में जातियों का नहीं, जनता का राज चाहती है।
कहा कि आम आदमी पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ रही है, न ही किसी को समर्थन दे रहे हैं। पार्टी दमखम से पंचायत का चुनाव लड़ेगी। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए लांच किए गए मिशन शक्ति पर तगड़ा तंज कसा। कहा कि मिशन का संदेश है कि महिलाओं की आबरू और इज्जत को तार-तार करने के लिए अपनी शक्ति दिखाओ।
उन्होंने हाथरस से लेकर प्रदेश की दूसरी घटनाओं की चर्चा की। कहा कि प्रतापगढ़ हो गोरखपुर, पडरौना, आजमगढ़, भदोही अथवा लखीमपुर खीरी हो बच्चियों को न्याय नहीं मिल रहा और वह मौत को गले लगा रही हैं। कहा कि ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, एनालाइजर की खरीद में 800-800 फीसदी कमीशन खाया गया। भगवान राम का नाम लेने वाले, रामराज की बात करने वाले दलाली खाते है।
सीबीआई करे कोरोना घोटाले की जांच
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एक काला कानून पास किया है। इस काले कानून में असीमित भंडारण की छूट दी गई है। अडानी, अंबानी और पूंजीपति अनाज खरीद कर इसका असीमित भंडारण करेंगे और कमी होने पर मुंह मांगे दाम पर बेचेंगे। इससे महंगाई कालाबाजारी और जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा इसीलिए आम आदमी पार्टी ने इस काले कानून का विरोध किया है।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी जिला पंचायत का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। कार्यकर्ता अभी से पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दें। साफ छवि के लोगों को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी। पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से कर रही है। विधानसभा स्तर पर कमेटियां बन गई है आने वाले दिनों में ब्लॉक बूथ और वार्ड स्तर पर कमेटी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।