ताज़ा खबरें
मणिपुर दौरे पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, राहत शिविरों की करेंगे समीक्षा
परिसीमन के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई शुरू, चेन्नई में पहली बैठक आज
कर्नाटक विधानसभा से 18 बीजेपी विधायक छह महीने के लिए निलंबित

हाथरस: हाथरस कांड के बाद से मृतका के गांव का माहौल अब तक सामान्य नहीं हो पाया है। एक तरफ पुलिस फोर्स ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है, वहीं दूसरी ओर मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है। ऊपर से नेता-राजनेताओं के आने से माहौल का बनना-बिगड़ना भी जारी है। 

इसी बीच मंगलवार को मृतका के परिजनों से मिलने के लिए सीपीआई व सीपीएम का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि योगी सरकार लोगों को मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है। प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि बिटिया के प्रकरण में हद दर्जे की लापरवाही बरती गई है।

केंद्रीय मंत्री अठावले भी मिले

दोपहर बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले भी मृतका के घर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख