ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज

अमेठी: एसपी के निर्देश पर रविवार को 643 वाहनों का ई-चालान तो मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले 391 लोगों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान पुलिस ने लोगों से बचाव के नियमों का पालन करते हुए कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील की। कोविड-19 से बचाव के लिए अनलॉक वन में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए शासन के निर्देश पर पुलिस विभाग इन दिनों विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है।

एसपी डॉ. ख्याति गर्ग के निर्देश पर शनिवार देर शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान नियम तोड़ने वाले लोगों के 643 वाहनों का ई-चालान करते हुए 5,99,300 रुपये तो मास्क का प्रयोग नहीं करने तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 391 लोगों से 39,100 का जुर्माना वसूला। इसी तरह डीएम की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 47 लोगों का चालान करते हुए 11,750 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान कर्मियों ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने की अपील करते हुए सावधानी बरतने को कहा।

पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख