ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

देवरिया: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर सोमवार को रॉकेट दागे जिसमें सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए। पाकिस्तान सेना ने भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की और उनके सिर काट दिए। प्रेमसागर की बेटी सरोज ने अपने पिता के त्याग के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर लाए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रेमसागर की शहादत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, देवरिया का टिकमपार गांव का हर नागरिक पाक की कायराना हरकत की निंदा कर रहा है। प्रेमसागर के भाई दयाशंकर ने बताया कि मुझे गर्व है कि मेरे भाई ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। लेकिन जिस तरह पाक सैनिकों ने कायराना हरकत करते हुए उनका सिर काट दिया, यह दिल दहलाने जैसा था। इससे पहले सोमवार को शहीद प्रेमसागर की एक और बेटी मोनिका ने कहा था कि मेरे पिता की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब एक के बदले दस पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काट कर भारतीय सैनिक लाएंगे। भारतीय सेना के जवानों पर हुई बर्बरता का बदला लेते हुए इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान सेना को करारा जबाव दिया है।

सोमवार को पाक की कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने जाल बिछाकर नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर उनके शव को विकृत कर दिया था। भारतीय सेना ने इस कायराना हमले पर तुरंत एक्शन लेते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक के दो पोस्ट को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के सात सैनिक भी मारे गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख