नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी वाईपी सिंह के सेक्टर 50 स्थित घर पर आयकर विभाग द्वारा आज सुबह को की गई छापेमारी के दौरान विभाग को उनके पास से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति का पता चला है। आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव यादव ने बताया कि तलाशी के दौरान विभाग को पता चला है कि वाईपी सिंह का गोवा वह हरिद्वार में एक एक पांच सितारा होटल है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में भी सिंह का शेयर होने का पता चला है। यादव ने बताया कि करीब 70 करोड़ रुपए वाईपी सिंह को विभिन्न कंपनियों ने द्वारा दिये गए हैं जिसके बारे में उनसे जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की काली कमाई की है। जांच प्रक्रिया अभी जारी है। उनके घर से बरामद दस्तावेजों की जांच के बाद ही असली आंकड़ा पता चलेगा। गौरतलब है कि वाईपी सिंह के बड़े भाई राजपाल त्यागी मायावती सरकार में उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री थे।
मौजूदा समय में उनका भतीजा मुरादनगर से भाजपा से विधायक है।